Rashid Khan trolls Yuzvendra Chahal in hindi (Yuzvendra Chahal And Rashid Khan)
भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस वक्त चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं। चहल आए दिन प्रैक्टिस से जुड़ा कोई न कोई वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच चहल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
चहल को बल्लेबाजी करता देखकर अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने मजेदार कमेंट किया है। राशिद खान ने चहल के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया युजवेंद्र चहल भाई लेकिन हम दोनों गेंदबाज ही अच्छे हैं।' राशिद खान के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने चहल के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

