मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज मैनेजर सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने एक बार कहा था कि वह फ्रेंच फुटबॉलर Zinedine Zidane और लकड़ी के 10 टुकड़ों के साथ चैंपियंस लीग जीत सकते हैं। सर एलेक्स फर्ग्यूसन के फेमस इस कोट से मिलता-जुलता कोट पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी दिया है। राशिद लतीफ ने लेकिन 10 लकड़ी के टुकड़ों की जगह 9 लकड़ी के टुकड़े और 2 खिलाड़ी मांगे हैं।
राशिद लतीफ ने कहा, 'वर्ल्ड कप में ना मुझे 2 प्लेयर दे दें जो मेरी टीम में हों एक विराट कोहली और दूसरे बाबर आजम और बाकी 9 लकड़ी के टुकड़े हों तब भी मैं वर्ल्ड कप जी जाऊंगा।' राशिद लतीफ ने खुद इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर भी किया है। विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है।
विराट कोहली के नाम पर विश्व कप का खिताब भी दर्ज है। 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया ने विश्वकप का खिताब जीता था उसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल था। विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
— Rashid Latif (@iRashidLatif68) April 6, 2022