साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुकी फेमस एक्ट्रेस और नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना एक बार फिर से अपनी फिल्म पुष्पा को लेकर चर्चा में हैं। आपने इस खूबसूरत एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर डांस, एक्टिंग और एक्शन करते हुए तो कई बार देखा होगा। लेकिन क्या आपने उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा है।
जी हां, आप भी ये सोच रहे होंगे कि रश्मिका का क्रिकेट कनेक्श कैसे हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं क्योंकि ये साउथ एक्ट्रेस क्रिकेट पिच पर बैटिंग भी कर चुकी है और गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई भी कर चुकी है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि ये रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में था।
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने साउथ के दिग्गज एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'डियर कॉमरेड' (Dear Comrade) में काम किया था जिसमें मंदाना को एक क्रिकेटर के रूप में देखा जा सकता है और उन्होंने इस फिल्म में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए चौके-छक्कों की बारिश की थी। रश्मिका ने इस फिल्म के लिए काफी क्रिकेट प्रैक्टिस भी की थी।