आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को छक्का मारकर सभी को चौंका दिया। यह छक्का उन्होंने बुमराह के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मारा और इसके बाद का उनका सेलिब्रेशन भी सुर्खियां बन गया।
आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जब मुकाबला चल रहा था, तब रवि बिश्नोई ने एक ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मैच के दौरान लखनऊ को 216 रन का लक्ष्य मिला था और वे लगातार विकेट गंवाते हुए संघर्ष कर रहे थे। इसी बीच रवि बिश्नोई बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले।
रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का मारा। बुमराह ने उन्हें लैंथ बॉल डाली, जिसे बिश्नोई ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से उड़ा दिया। इस छक्के के बाद बिश्नोई का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने जोरदार सेलिब्रेशन किया, जिससे यह पल और भी खास बन गया। हालांकि उनकी यह पारी टीम को हार से बचा नहीं सकी।