Advertisement
Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री बोले- बुरी तरह से पक चुका है विराट कोहली, केविन पीटरसन ने भी मिलाए सुर में सुर

विराट कोहली बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के अलावा और दिग्गज केविन पीटरसन ने भी रिएक्ट किया है।

Advertisement
Cricket Image for Ravi Shastri And Kevin Pietersen On Out Of Form Virat Kohli
Cricket Image for Ravi Shastri And Kevin Pietersen On Out Of Form Virat Kohli (Virat Kohli)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 20, 2022 • 05:44 PM

विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली ने देश के लिए और अपनी आईपीएल टीम के लिए बल्ले से जो कुछ भी किया है उसे शब्दों में बयां कर पाना तकरीबन नामुमकिन है। विराट दिग्गज खिलाड़ी हैं या यूं कह सकते हैं कि ऐसे खिलाड़ी सदियों में एक बार पैदा होते हैं। विराट के लिए अब हालात काफी बदल चुके हैं। विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर संघर्ष कर रहे हैं और रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 20, 2022 • 05:44 PM

कभी साल में 10-11 सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को शतक लगाए पूरे ढाई साल हो चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और विराट कोहली के करीबी रवि शास्त्री ने किंग कोहली को सलाह दी है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, 'विराट कोहली बुरी तरह से पक चुके हैं। इस समय अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है तो वो कोहली को ही है।'

Trending

रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'विराट ब्रेक लें चाहे वो ब्रेक डेढ़ या 2 महीने का ही हो। चाहे वो इंग्लैंड दौरे से पहले या बाद में हो लेकिन उन्हें आराम दिया जाना चाहिए। विराट कोहली में अभी भी 6-7 साल का क्रिकेट बचा है और कोई भी यह नहीं चाहेगा कि पके हुए दिमाग के कारण मौजूदा स्थिति में हम उन्हें खो दें।'

रवि शास्त्री ने कहा, 'इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली ही नहीं बल्कि एक-दो और खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस दौर से गुजर रहे होंगे। आपको समस्या का समाधान निकालना पड़ेगा।' इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन भी रवि शास्त्री की बातों से सहमत नजर आए।

केविन पीटरसन ने कहा, 'रवि आपकी बातों से 100 प्रतिशत सहमत हूं। विराट कोहली को शादी, बच्चों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी कुछ सहना पड़ा है। वो अब भी टीम के सबसे बड़े स्टार हैं। विराट कोहली को अब खुद से कहना चाहिए कि क्रिकेट से 6 महीने तक दूर रहूंगा। सोशल मीडिया से दूर रहो और ऊर्जावान बनो।'

यह भी पढ़ें: 'महिला खिलाड़ियों की जर्सी पुरुषों की ड्रेस से काट कर बनाई जाती थी'

आईपीएल 2022 में विराट कोहली बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 19.83 के मामूली औसत से महज 119 रन बनाए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी किंग कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

Advertisement

Advertisement