टीम इंडिया (Team India) के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की धीमी बल्लेबाजी पर अपना आपा खो बैठे थे। मामला लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच का है। जो रूट (Joe Root) के शतक से इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 322 का स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को कई मौकों पर खुलकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते हुए सुना गया है। रवि शास्त्री धोनी की काफी इज्जत करते हैं इस बात में कोई दोराय नहीं है। हालांकि, एक ऐसा मौका आया जब रवि शास्त्री धोनी की धीमी पारी देखकर काफी ज्यादा गुस्सा हो गए थे। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब में इस राज से पर्दा उठाया है।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे वनडे के दौरान ये वाक्या घटा था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 का स्कोर बनाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थई लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम इंडिया धोनी के रहने के बावजूद दोबारा मैच में वापस नहीं आ सकी थी।