Shubman Gill 208: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 19 चौके और 3 छक्के निकले। शुभमन गिल की इस धमाकेदार पारी के बाद इन तीन खिलाड़ियों की टीम में जगह बन पाना काफी मुश्किल होगी-
पृथ्वी शॉ: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लंबे टाइम बाद भारतीय टीम में चुना गया। पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय स्कवॉड में शामिल हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लगभग-लगभग बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने खुदको स्थापित कर लिया है। टी20 में भी पृथ्वी शॉ से पहले उन्हें मौका मिले इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। हालांकि, आईपीएल में पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट शुभमन गिल की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है।

