रवि शास्त्री इमेज ()
जून 28, मुंबर्ई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री जो कि पहले से ही अनिल कुंबले के कोच बनाए जाने से नाराज चल रहे थे, अब उनके कुछ और बयान सामने आए हैं।
उन्होंने एक इंग्लिश न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि सौरव गांगुली से ये पूछा जाना चाहिए कि उन्हें आखिर मुझसे किस बात को लेकर दिक्कत है।
गौरतबल है कि कोच के लिए जिस वक्त शास्त्री का इंटरव्यू चल रहा था, तो उस दौरान गांगुली वहां मौजुद नहीं थे।