रवि शास्त्री को हुआ कोरोना, हेड कोच समेत 4 सदस्यों को किया गया आइसोलेट
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो खबर ये है कि भारतीय टीम के हेड कोच का कोविड-19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शास्त्री समेत तीन सदस्यों
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो खबर ये है कि भारतीय टीम के हेड कोच का कोविड-19 टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शास्त्री समेत तीन सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया है।
कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर श्री रवि शास्त्री, बी अरुण, बॉलिंग कोच, श्री आर श्रीधर, फील्डिंग कोच और श्री नितिन पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट को आइसोलेट कर दिया गया है।
Trending
बीसीसीआई ने इस बारे में प्रेस रिलीज़ के जरिए जानकारी दी है। शास्त्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉज़ीटिव आया है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम इज़ाजत नहीं दे देती।
UPDATE - Four members of Team India Support Staff to remain in isolation.
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021
More details here - https://t.co/HDUWL0GrNV #ENGvIND pic.twitter.com/HG77OYRAp2
जिन खिलाड़ियों और सदस्यों का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है उन्हें टीम के साथ जाने की इजाजत दी गई है।