शास्त्री ने युवराज सिंह को बताया मैच जिताऊ खिलाड़ी ()
एडिलेड, 25 जनवरी | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने सोमवार को टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह की तारीफ की है और उन्हें मैच जिताने का दमखम रखने वाला खिलाड़ी करार दिया। युवराज ने इससे पहले आखिरी बार 2014 में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में हिस्सा लिया था। उसके बाद ये वह टीम से बाहर चल रहे थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टी-20 टीम में वापस बुलाया गया है।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री ने कहा, "युवराज असरदार खिलाड़ी हैं। उनके रिकार्ड इस बात के सबूत हैं। टी-20 में उनके नाम काफी रिकार्ड दर्ज हैं। वह काफी आक्रामक और मैच जीताऊ खिलाड़ी हैं। अगर वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।"