सौरव गांगुली इमेज ()
नई दिल्ली, 29 जून (CRICKETNMORE): भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री के व्यवहार पर निराशा जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक मूर्खो की दुनिया में रह रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य कोच के इंटरव्यू से उनका नाम हटाए जाने पर पूर्व शास्त्री मंगलवार को गांगुली पर जमकर बरसे और उन्हें असभ्य भी बताया।
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में गांगुली के अलावा, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वी.वी.एस. लक्ष्मण शामिल थे और इसमें संजय जगदाले ने भी उनका साथ दिया था।
शास्त्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने कहा कि मुख्य कोच पर पर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की नियुक्ति समिति का सामूहिक निर्णय था।