Advertisement
Advertisement
Advertisement

'चुप करा दिया ना सब को', कोहली के करिश्मे पर शास्त्री ने दिया आलोचकों को जवाब

पाकिस्तान के खिलाफ करिश्माई पारी खेलने के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की जा रही है। इस बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट की पारी के बाद उनके आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।

Advertisement
Cricket Image for 'चुप करा दिया ना सब को', कोहली के करिश्मे पर शास्त्री ने दिया आलोचकों को जवाब
Cricket Image for 'चुप करा दिया ना सब को', कोहली के करिश्मे पर शास्त्री ने दिया आलोचकों को जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 26, 2022 • 01:03 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर करोड़ों फैंस को खुश होने का मौका दे दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और हार के जबड़े से जीत छीन लाए। विराट की इस पारी के बाद दुनियाभर के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली की शानदार पारी के बाद विराट के आलोचकों पर तंज कसा है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 26, 2022 • 01:03 PM

शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,"उसके लिए, इस पारी ने फिर से उसे रिडिस्कवर करने में मदद की है। खेल के लिए उसका प्यार, वो आगे क्या कर सकता है, ये बताने के लिए काफी है। ये आमतौर पर आत्मविश्वास का उपोत्पाद है। ब्रेक से उसे मदद मिली थी। क्रिकेट की दुनिया के लिए, वो इस पारी से पहले भी एक सुपरस्टार थे, अब उन्हें तय करने दें कि वो उनके लिए क्या हैं। मैं उनके लिए शब्दों में नहीं जा रहा हूं।"

Trending

आगे बोलते हुए शास्त्री ने कहा, "विराट कोहली के लिए आगे क्या है? मैं उनसे कोई उम्मीद नहीं लगा रहा हूं, बस उसे अपने जीवन का आनंद लेने दें। मीडिया और आलोचकों ने इस हीरे पर पर्याप्त दबाव डाला है और अब उसने दिखाया कि वो कौन है। चुप कर दिया न सबको? मैंने विराट में अपने जैसा कुछ देखा। नंबर 10 से शुरू करने के लिए मैंने जो किया, मुझे इस पर गर्व है। विराट निश्चित रूप से मुझसे बेहतर प्रतिभा है, लेकिन मुझे एक समानता महसूस हुई चरित्र की। मैंने एक बिना काटा हुआ हीरा देखा। जब मैंने उसे पिछले एक-एक साल में इस दौर से गुजरते देखा, तो अंदर से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मुझे पता था कि वो बहुत सख्त चरित्र है। मुझे पता था कि वो वापसी करेगा।"

Also Read: Today Live Match Scorecard

शास्त्री की पारी से ज़ाहिर है कि वो विराट की इस पारी से गदगद हो उठे हैं। ऐसे में ना सिर्फ शास्त्री बल्कि अब दुनियाभर में मौजूद भारतीय फैंस उनसे आगे आने वाले मैचों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

Advertisement

Advertisement