इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी चोटिल हो गए और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो दोबारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन वो आए। उनके इस जज़्बे को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से हुई बातचीत के बारे में खुलासा किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले उंगली में लगी चोट के बारे में पंत के साथ उनकी बातचीत हुई थी। पंत को एक वाइड गेंद रोकने की कोशिश में बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, इस चोट के बावजूद वो चौथे टेस्ट में खेलने के लिए उतरे लेकिन इस बार वो वोक्स की गेंद पर अपना पैर चोटिल करवा बैठे और उन्हें इसके बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। हालांकि, जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो फिर लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए आए और इस नजारे ने हर किसी को पंत का दीवाना बना दिया।
बीसीसीआई ने शास्त्री द्वारा टीम इंडिया के उप-कप्तान की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया। पंत के धैर्य के बारे में बात करते हुए, शास्त्री ने कहा, "टेस्ट से पहले मैंने उनसे पूछा था, 'उंगली कैसी है, टूटा तो नहीं है।' उन्होंने कहा, 'ज़रूर, मैं ये मैच खेलूंगा। टूटा भी होता तो भी खेलता।'