Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक की गैरमौजूदगी टीम को पड़ी भारी, सालों बाद रवि शास्त्री ने खोल कर रखा दिल

रवि शास्त्री का मानना है कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम को उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिला, जिसकी वज़ह से भारतीय टीम को तीन वर्ल्ड कर गंवाने पड़े।

Advertisement
Cricket Image for हार्दिक की गैरमौजूदगी टीम को पड़ी भारी, सालों बाद रवि शास्त्री ने खोल कर रखा दिल
Cricket Image for हार्दिक की गैरमौजूदगी टीम को पड़ी भारी, सालों बाद रवि शास्त्री ने खोल कर रखा दिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 25, 2022 • 02:42 PM

रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर काफी उपलब्धियां हासिल की। दिग्गज ऑलराउंडर ने साल 2017 से 2021 तक मेन्स टीम में हेड कोच की भूमिका निभाई जिसके दौरान इंडियन टीम ने सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि विदेशों में बड़ी जीत दर्ज की। रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी सुपर हिट थी, लेकिन वह दोनों मिलकर भारतीय टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता सके जिसका मलाल उन्हें आज तक सता रहा है। हाल ही में रवि शास्त्री ने अपना दिल खोला और जगजाहिर करते हुए यह बताया कि आखिरी उनके और विराट के नेतृत्व में किस वज़ह से भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 25, 2022 • 02:42 PM

रवि शास्त्री ने बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा से एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए था जो टॉप-6 में बॉलिंग कर सके। और हार्दिक के चोटिल होने के साथ यह एक बड़ी परेशानी बन गई, जिसका खामियाजा टीम को वर्ल्ड कप के तौर पर उठाना पड़ा। क्योंकि हमारे पास टॉप-6 में कोई भी ऐसा नहीं था जो गेंदबाज़ी कर रहे इसलिए यह लायबिलिटी बन गया। हमने सेलेक्टर्स से कहा किसी को ढूंढो, लेकिन, तब वहां कौन था?'

Trending

बता दें कि विराट कोहली और रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को वनडे वर्ल्डकप(2019), टी-20 वर्ल्ड कप(2021), और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप(2021) जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके दुख को आज तक कोई भी नहीं भुला सका है। ऐसे में रवि शास्त्री के बयान ने यह साफ कर दिया है कि हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी को भारतीय टीम में पूरा करना कितना मुश्किल रहा।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या साल 2018 में एशिया कप के दौरान बैक इंजरी के कारण चोटिल हो गए थे, जिसके बाद लंबे समय तक वह क्रिकेट से दूर रहे। लेकिन अब हार्दिक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं और पूरी लय में दिख रहे हैं, ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाहें इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाले टी-20 वर्ल्ड को अपने नाम करने पर टिकी होंगी। 

Advertisement

Advertisement