टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। रवि शास्त्री अपने इसी बिंदास अंदाज की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं लेकिन, फिर भी उन्होंने अपने अंदाज में बदलाव लाने की बजाए बेबाकी को ही चुना।
रवि शास्त्री द इंडियन एक्सप्रेस के eAdda में बतौर अतिथि नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने बेस्ट टेस्ट टीम कोच के बारे में अपनी राय रखी है। इस दौरान रवि शास्त्री को खुद अपने मुंह मिया मिट्टू बनते हुए सुना गया। रवि शास्त्री ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक बेस्ट टेस्ट टीम कोच रवि शास्त्री हैं।'
बता दें कि रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में हराने में कामयाबी पाई वहीं इंग्लैंड में भी टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता।