Advertisement

रवि शास्त्री बोले- रवि शास्त्री है सबसे बड़ा कोच

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। रवि शास्त्री को खुद अपने मुंह मिया मिट्टू बनते हुए सुना गया।

Advertisement
Cricket Image for Ravi Shastri Says Best Test Team Coach In Indian Cricket History Is Me
Cricket Image for Ravi Shastri Says Best Test Team Coach In Indian Cricket History Is Me (Ravi Shastri (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 24, 2021 • 06:27 PM

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। रवि शास्त्री अपने इसी बिंदास अंदाज की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं लेकिन, फिर भी उन्होंने अपने अंदाज में बदलाव लाने की बजाए बेबाकी को ही चुना। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 24, 2021 • 06:27 PM

रवि शास्त्री द इंडियन एक्सप्रेस के eAdda में बतौर अतिथि नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने बेस्ट टेस्ट टीम कोच के बारे में अपनी राय रखी है। इस दौरान रवि शास्त्री को खुद अपने मुंह मिया मिट्टू बनते हुए सुना गया। रवि शास्त्री ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक बेस्ट टेस्ट टीम कोच रवि शास्त्री हैं।'

Trending

बता दें कि रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में हराने में कामयाबी पाई वहीं इंग्लैंड में भी टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। हालांकि, रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच नियुक्त किया गया वहीं रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान भी बनाया गया था।

Advertisement

Advertisement