Advertisement

ICC ने 2018-19 के लिए किया अंपायर और रेफरी के नामों का एलान, भारत के 2 दिग्गज लिस्ट में

दुबई, 15 जून (CRICKETNMORE)| भारत के सुंदराम रवि और जवागल श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायर और रेफरी पदों पर बने रहेंगे। आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों को 2018-19 के लिए अपने-अपने पदों

Advertisement
 Ravi, Srinath retained as ICC umpire, match referee
Ravi, Srinath retained as ICC umpire, match referee (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2018 • 10:11 AM

दुबई, 15 जून (CRICKETNMORE)| भारत के सुंदराम रवि और जवागल श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायर और रेफरी पदों पर बने रहेंगे। आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों को 2018-19 के लिए अपने-अपने पदों पर रिटेन किया गया है। आईसीसी की अंपायरों की चयन समिति ने एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 तक के लिए अपने पैनल की घोषणा की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2018 • 10:11 AM

आईसीसी के अंपायरों की चयनसमिति के चैयरमैन ज्यॉफ एलार्डिसे, आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डेविड लॉयड और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान तथा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल हैं। 

Trending

 देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

रवि के अलावा आईसीसी के अंपायर पैनल में अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मारियस इरसमस, क्रिस गैफाने, इयान गाउल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजल लोंग, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, पॉल राइफलस और रोड टकर के नाम हैं। 

वहीं आईसीसी के एलिट मैच रेफरी पैनल में डेविड बून, क्रिस ब्रॉड, जैफ क्रो, रंजन मदुगले, एंडी पायक्रॉफ्ट, श्रीनाथ और रिचि रिचर्डसन मौजूद हैं।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement