इंदौर, 14 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का नाम है। अश्विन ने यह मुकाम यहां होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में हासिल किया।
इसके साथ ही उन्होंने घर में सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने भारत में 42 टेस्ट मैचों में 250 विकेट पूरे किए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 42 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था।
उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर घर में अपने 250 विकेट पूरे किए। अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में मोमिनुल का विकेट लिया। वह दिन के पहले सत्र में भी यह उपलब्धि हासिल कर सकते थे, लेकिन स्लिप पर खड़े रहाणे ने मोमिनुल का कैच छोड़ दिया था।
250 Test wickets at home for R Ashwin - third Indian bowler to do so after Kumble (350) & Harbhajan (265).
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 14, 2019
42 Tests to the milestone is the joint-quickest for any bowler in home Tests alongside Muttiah Muralitharan.#INDvBAN