Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन घर में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने,कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे 

इंदौर, 14 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का नाम है। अश्विन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 14, 2019 • 14:54 PM
 Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin (Twitter)
Advertisement

इंदौर, 14 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का नाम है। अश्विन ने यह मुकाम यहां होल्कर स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में हासिल किया।

इसके साथ ही उन्होंने घर में सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने भारत में 42 टेस्ट मैचों में 250 विकेट पूरे किए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 42 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था। 

Trending


उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर घर में अपने 250 विकेट पूरे किए। अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में मोमिनुल का विकेट लिया। वह दिन के पहले सत्र में भी यह उपलब्धि हासिल कर सकते थे, लेकिन स्लिप पर खड़े रहाणे ने मोमिनुल का कैच छोड़ दिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement