भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपने शानदार प्रदर्शन से कई महारिकॉर्ड बना दिए। अश्विन ने 14 ओवर में 77 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप,बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया। अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने कुल 9 विकेट हासिल किए।
डेब्यू और 100वें टेस्ट में 5 विकेट
अश्विन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू और 100वें टेस्ट मैच में पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा किया है। नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए थे।
R Ashwin becomes the FIRST player to take a fifer on debut and 100th Test.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 9, 2024
Debut - vs WI at Delhi, 2011
100th Test - vs ENG at Dharamsala, 2024 pic.twitter.com/XBM3DPSJha