19 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली फिर भड़के , इस बार साहा के गलती पर दिखाया अपना गुस्सा
अश्विन ने साल 2016 में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस साल यह कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेने स्टोक्स को साल का अपना 50वां शिकार बनाया। BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
2016 में टेस्ट मैचों मे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन श्रीलंका के रंगना हेराथ के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने इस मुकाबले को मिलाकर इस साल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 22.51 की औसत 52 विकेट मिली। एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट उनका इस साल का सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन रहा है।
