23 जुलाई, एंटीगा(CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर अश्विन ने आज अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने यह तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मारे हैं लेकिन कैरेबियाई धरती पर यह उनका पहला ही शतक है। सचिन ने भी अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक बनाए थे। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
अश्विन ने देवेंद्र बिशु की गेंद पर शानदार चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। 237 गेंदों में बने उनके इस शतक में 11 चौके शामिल हैं।
इस शानदार शतक की बदौलत अश्विन मौजूदा टीम इंडिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा ने दो औऱ कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अजहर समेत सचिन को पछाड़ा