Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

23 जुलाई, एंटीगा(CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर अश्विन ने आज

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2016 • 12:31 AM

23 जुलाई, एंटीगा(CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर अश्विन ने आज अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने यह तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मारे हैं लेकिन कैरेबियाई धरती पर यह उनका पहला ही शतक है। सचिन ने भी अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक बनाए थे। ये भी पढ़ें:  कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2016 • 12:31 AM

अश्विन ने देवेंद्र बिशु की गेंद पर शानदार चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। 237 गेंदों में बने उनके इस शतक में 11 चौके शामिल हैं। 

Trending

इस शानदार शतक की बदौलत अश्विन मौजूदा टीम इंडिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा ने दो औऱ कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अजहर समेत सचिन को पछाड़ा

अश्विन ने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनाया था। उन्होंने 130 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद 2013 में भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन ने कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन में 124 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement