अश्विन ने की 36 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच एडिलेड में हुए वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तान से नहीं हारने के रिकॉर्ड को कायम रखा।
15 फरवरी/एडिलेड (CRICKETNMORE) । भारत औऱ पाकिस्तान के बीच एडिलेड में हुए वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तान से नहीं हारने के रिकॉर्ड को कायम रखा। पाकिस्तान के खिलाफ मिले इस एतिहासिक जीत में भारत के फिरकी गेंदबाज आर. अश्विन ने 36 साल पुराना रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आर अश्विन ने वर्ल्ड कप के एक मैच में 3 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड की बराबरी की है।
1979 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज वेंकटराघवन ने अपने गेंदबाजी में 3 ओवर मेडन डालकर वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बनाया था। इस पुराने रिकॉर्ड को अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी का कमाल करते हुए इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन 1979 की वर्ल्डकप में भारतीय टीम के गेंदबाज़ वेकटराघवन के बाद पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होनें वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में 3 मेडन ओवर फेंके हैं।
Trending
अश्विन ने 8 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिए जिसमें से 3 ओवर मेडन थे।
विशाल भगत/CRICKETNMORE