मोहम्मद रिज़वान का रन आउट देख हैरान हुई दुनिया, फिर अश्विन ने वजह बता दी
रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद रिज़वान के रन आउट को एक्सप्लेन किया है। अश्विन का मानना है कि रिज़वान का हेलमेट ना पहनना उनके आउट होने का बड़ा कारण है।
एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते बुधवार (30 अगस्त) को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने विपक्षी टीम को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बाबर आज़म (151) और इफ्तिखार अहमद (109) ने पाकिस्तान के लिए शानदार पारी खेली, लेकिन इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोहम्मद रिज़वान के रन आउट की।
रिज़वान एक अच्छी पारी खेल रहे थे। वह 44 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद एक रन चुराने के चक्कर में वह आउट हो गए। दुनिया यह रन आउट देखकर हैरान इसलिए हुई क्योंकि यहां रिज़वान ने डाइव लगाकर खुद को बचाने तक की कोशिश नहीं की। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी रिज़वान के इस तरह आउट होने के बाद काफी नाराज दिखे और उन्होंने बीच मैदान पर अपनी टोपी जमीन पर पटककर अपनी नाराजगी का इजहार किया।
Trending
The height of the throw made it harder to evade for Rizwan but for someone who generally dives to make his ground all the time while running between the wickets, this is a rare instance of him ducking for cover and the only reason is that he isn’t wearing his helmet.
— Ashwin (@ashwinravi99) August 30, 2023
He loves… pic.twitter.com/asBSX6rf9n
रिज़वान के रन आउट पर उनकी आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रिज़वान के डाइव ना लगाने की वजह के ऊपर से पर्दा उठाया है। अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'थ्रो की ऊंचाई के कारण रिज़वान के लिए बचना मुश्किल हो गया था, लेकिन किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए जो आमतौर पर विकेटों के बीच दौड़ते हुए हर समय डाइव लगाता है, अगर वह डाइव नहीं लगाए तो यह अजीब है।'
Also Read: Cricket History
उन्होंने आगे लिखा, 'दरअसल, इसके पीछे की एकमात्र वजह ये है कि उन्होंने अपना हेलमेट नहीं पहना था। रिज़वान को स्पिन के खिलाफ स्वीप करना पसंद है और ऐसे में बिना हेलमेट के बैटिंग करना काफी अजीब है।' बता दें कि अश्विन एशिया कप में इंडियन स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस टूर्नामेंट पर अपनी नजरे बनाई हुई हैं। अश्विन क्रिकेट को करीब से फॉलो करते हैं और सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने राय रखते नजर आते हैं।