India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
750 इंटरनेशनल विकेट
अश्विन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 281 मैच की 368 पारियों में 744 विकेट लिए हैं। छह विकेट हासिल करते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल भारत के लिए अनिल कुंबले ने ही यह कारनामा किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 401 मैच की 499 पारियों में 953 विकेट लिए हैं
कोर्टनी वॉल्श को पछाड़ने का मौका
अश्विन अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोर्टनी वॉल्श को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 100 मैच की 189 पारियों में 516 विकेट लिए हैं, वहीं वॉल्श के नाम 132 मैच की 242 पारियों में 519 विकेट लिए हैं।