KING KOHLI के बराबर कोई नहीं! R. Ashwin ने बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना पर लगाया फुल स्टॉप
विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) की काफी तुलना होती है और इस पर अब भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपना पक्ष रखा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam) की काफी तुलना होती है और इस पर अब भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपना पक्ष रखा है। दरअसल, अश्विन ने दुनिया को आईना दिखाते हुए ये साफ कहा है कि विराट और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि बाबर आज़म किंग कोहली के आस-पास भी नहीं हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस मुद्दे पर फुलस्टॉप लगाया। वो बोले, 'इसमें कोई शक नहीं है कि अगर बाबर को मौका मिलता, तो वो जरूर रन बनाते। कोहली और बाबर की तुलना को लेकर हो रही बहस खत्म होनी चाहिए। सबसे पहले तो ये कि बाबर आज़म और विराट कोहली का नाम एक ही लाइन में नहीं लिया जाना चाहिए।'
Trending
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे माफ कीजिए, मैं बाबर आज़म को काफी ऊपर रेट करता हूं। बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन कोहली एक दम अलग हैं। विराट ने अलग-अलग जगहों, स्थितियों और दबाव में रन बनाए हैं। क्रिकेट की दुनिया में कोई भी उनके करीब नहीं आया है। मेरे मुताबिक सिर्फ जो रूट (टेस्ट फॉर्मेट में) ही इस मामले में उनके करीब आए हैं।'
ये भी पढ़ें: 'रोहित चाहिए तो समझो 20 करोड़ गायब', अश्विन ने RCB फैन को बताया रोहित को खरीदने का गणित
Ravi Ashwin talking about on Virat Kohli & Babar Azam's comparison with Kohli. (Ashwin YT).
- He said "Virat Kohli shouldn't be in the same line, He's something else. What he has done no one in the World Cricket have done it". pic.twitter.com/1EnKaq5jPw— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 15, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि मौजूदा समय में बाबर आज़म बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आलम ये है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज से बाबर आज़म को ड्रॉप कर दिया गया है। यही वज़ह से पाकिस्तानी फैंस और वहां के पूर्व क्रिकेटर लगातार बाबर आज़म के सपोर्ट में आए हैं। हालांकि इसी बीच अश्विन ने भी ये साफ कर दिया है कि विराट और बाबर की बतौर क्रिकेटर कोई भी तुलना नहीं है।