रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'शाहरुख खान के लिए CSK और GT दे देगी 12-13 करोड़'
रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंडियन अनकैप्ड प्लेयर शाहरुख खान एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम पाने वाले हैं। उनका अनुमान है कि अश्विन को ऑक्शन में 12 से 13 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
अश्विन आगे बोले, ‘शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने साल 2022 के ऑक्शन में नौ करोड़ रुपये में खरीदा था। मुझे लगता है उन्होंने पंजाब किंग्स में बखूबी अपना कौशल दिखाया। क्या यह अच्छी रिलीज थी? मेरे हिसाब से वह फिर से करीब 12 या 13 करोड़ रूपये में बिकने वाले हैं। सीएसके शाहरुख खान को पाने के लिए मिचेल स्टार्क को छोड़ने का भी जोखिम उठा सकती है, क्योंकि उनकी टीम में फिलहाल कोई घरेलू खिलाड़ी मौजूद नहीं है। पिछले मेगा ऑक्शन में उन्होंने शाहरुख के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। इसीलिए मैं ऐसा अनुमान लगा रहा हूं।’
Also Read: Live Score
Trending
आपको बता दें कि साल 2022 में पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत से ही शाहरुख खान के लिए लड़ती नजर आई थी। सुपर किंग्स ही वो पहली टीम थी जिसने शाहरुख खान का नाम सुनते ही पहली बोली लगाई थी। आलम ये था कि कोलकाता नाइट राइडर्स भी उन्हें अपनी टीम में जोड़ना चाहती थी, लेकिन पंजाब किंग्स का पर्स बड़ा था जिस वजह से वो बाज़ी मार गए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि शाहरुख खान के लिए सीएसके के एक बार फिर बड़ा दिल दिखाती है या नहीं।