आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजों में स्पिनरों ने अपना दबदबा दिखाया। एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने 3 विकेट और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2 विकेट लिए। अश्विन ने ये 2 विकेट एक ही ओवर में लेकर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया था।
अश्विन ने 11वें ओवर में अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। 11वें ओवर की दूसरी बॉल अश्विन ने लेग स्टंप पर कैरम डाली। रहाणे आगे निकल कर गेंद को लांग ऑन और मिड विकेट के बीच बड़ी हिट मारना थे, लेकिन लांग ऑन पर खड़े जोस बटलर ने दाहिने और भागकर कैच ले लिया। वहीं ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली। रायुडू ने लपेट कर हवाई स्वीप करने की कोशिश की लेकिन डीप मिड विकेट पर जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे।
He is on a roll, this @ashwinravi99!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
wickets in an over for him! #CSK lose Ajinkya Rahane and Ambati Rayudu.
Follow the match https://t.co/LoIryJ4ePJ#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/DIWFpooR68
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77(43) रन की अर्धशतकीय पारी यशस्वी जायसवाल ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34(15) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने क्रमशः 27(21)-27(13)* रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी झोली में डाले। वहीं स्पिनर महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।