जडेजा और जयंत की शानदार साझेदारी से टीम इंडिया को मिली मजबूत बढ़त ()
मोहाली, 28 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।भारतीय टीम ने सात विकेट पर 354 रन बना लिए हैं।
बिना कोई रन बनाकर भी रहाणे के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) और जयंत यादव (नाबाद 26) क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन (72) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। जडेजा के साथ दूसरे दिन नाबाद लौटे अश्विन ने तीसरे दिन भी इस साझेदारी को करीब 11 ओवरों तक आगे बढ़ाया।