Advertisement

जडेजा और जयंत की शानदार साझेदारी से टीम इंडिया को मिली मजबूत बढ़त

मोहाली, 28 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement
जडेजा और जयंत की शानदार साझेदारी से टीम इंडिया को मिली मजबूत बढ़त
जडेजा और जयंत की शानदार साझेदारी से टीम इंडिया को मिली मजबूत बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 28, 2016 • 12:36 PM

मोहाली, 28 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।भारतीय टीम ने सात विकेट पर 354 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 28, 2016 • 12:36 PM

 बिना कोई रन बनाकर भी रहाणे के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) और जयंत यादव (नाबाद 26) क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Trending

भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र में रविचंद्रन अश्विन (72) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। जडेजा के साथ दूसरे दिन नाबाद लौटे अश्विन ने तीसरे दिन भी इस साझेदारी को करीब 11 ओवरों तक आगे बढ़ाया।

113 गेंदों पर 11 चौके लगा चुके अश्विन का विकेट 301 के कुल योग पर गिरा। उन्हें बेन स्टोक्स की गेंद पर जोस बटलर ने लपका। अश्विन ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई।इससे पहले, भारतीय पारी में पार्थिव पटेल (42), चेतेश्वर पुजारा (51) और कप्तान विराट कोहली ने अहम योगदान दिए।

BREAKING: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच होगा त्रिकोणीय सीरीज, जानिए कब होगा ऐसा

इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो (89) और जोस बटलर (43) की बदौलत 283 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की पारी सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने संयुक्त प्रयास किया।मोहम्मद समी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव, जयंत और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए। अश्विन को एक सफलता मिली।

पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 की बढ़त ले चुका है। राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्नम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था।

Advertisement

TAGS
Advertisement