लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2024 के मैच नंबर 34 की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने दबाव में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया लेकिन गेंद से वो काफी महंगे साबित हुए और विकेट लेने में भी असफल रहे। एक सच्चाई ये भी है कि इस मैच में जडेजा को अपने फील्डर्स का साथ भी नहीं मिला और इसका असर उनकी शारीरिक भाषा पर भी देखने को मिला।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जडेजा मुस्तफिजुर रहमान की सुस्त फील्डिंग एफर्ट को देखकर काफी भड़क उठते हैं। ये घटना लखनऊ की पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिलती है जब जडेजा ने ऑफ के बाहर शॉर्ट गेंद फेंकी और केएल राहुल ने बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच के गैप में अच्छा कट शॉट खेल दिया।
शॉर्ट थर्ड मैन पर मुस्तफिजुर रहमान गेंद के पीछे दौड़े, लेकिन उन्होंने बीच में ही हार मान ली और गेंद को बाउंड्री पार जाने दिया, अगर वो डाइव लगाकर गेंद रोकते तो शायद ये चौका रुक जाता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और ये देखकर जडेजा उन पर भड़कते दिखे। इस दौरान जडेजा उन्हें कुछ अपशब्द भी कहते दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 19, 2024