सरफराज को रन आउट करवाने करवाने वाले जड्डू ने मांगी माफी, कहा- यह मेरी गलत कॉल थी
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा की गलती की वजह से डेब्यूटेंट सरफराज खान रन आउट हो गए। इसके बाद अब जड्डू ने अब माफी मांगी है।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 48 गेंद में पूरा किया। सरफराज जिस लय में थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गलती की वजह से वो रन आउट हो गए। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के बाद जड्डू ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सरफराज से माफी मांगी।
रविंद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरी गलत कॉल थी। अच्छा खेला।" सरफराज का रनआउट भारतीय पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब जिम्मी एंडरसन की गेंद को जडेजा ने मिडऑन की तरफ खेल दिया और शॉट खेलते ही सिंगल के लिए आगे बढे।
Trending
Ravindra Jadeja's Instagram story. pic.twitter.com/IPbammFJic
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
सरफराज भी उनकी कॉल का जवाब देते हुए काफी आगे तक चले गए थे लेकिन जडेजा ने जैसे ही देखा कि मार्क वुड गेंद पर काफी तेजी से आ रहे हैं उन्होंने सिंगल के लिए मना कर दिया और वो वापस अपनी क्रीज में चले गए लेकिन सरफराज अपनी क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और वुड की डायरेक्ट हिट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। सरफराज ने इस मैच में 62(66) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा।
Jadeja's own father is angry and now he has made Sarfaraz Khan's father angry too.
— Md Aman Rahmani (@mdamanrahmani) February 15, 2024
Ravindra Jadeja is such a selfish person. To score his century, he made the man in front run out. #SarfarazKhan #RunOut #INDvsENGTest pic.twitter.com/sPD1HQekhV
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 86 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन टांगे। कप्तान रोहित शर्मा ने 131(196) और जडेजा ने 110(212) रन की शतकीय पारियां खेली।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।