Ravindra Jadeja Bat Failed in Gauge Test: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा का बल्ला शुरुआती गेज टेस्ट में फेल हो गया। जब जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए तो उनके मैदान पर आते ही अंपायर ने दो बार उनके बल्ले की जांच की लेकिन दोनों बार उनका बल्ला इस टेस्ट में फेल हो गया जिसके चलते उन्हें दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा।
इतना ही नहीं, जडेजा ने दो बार अपने बल्ले को मैदान पर भी पटका लेकिन इसके बाद भी उनका बल्ला गेज टेस्ट में फेल हो गया। जब अंपायर्स जडेजा का बल्ला चेक कर रहे थे तब ईशान किशन भी उनके पास खड़े हुए थे और वो जडेजा के मज़े लेते हुए नजर आए। हालांकि, आखिरकार सब्सटीट्यूट श्रेयस गोपाल रिप्लेसमेंट बैट लेकर आए और बदला हुआ बल्ला फिर गेज से गुजरा। इस बार जडेजा का बल्ला टेस्ट में पास हो गया।
@RamiReddyHere07 pic.twitter.com/7gaiKWk5Qi
— WalterWhiteBabai (@TeaTaguthava) April 25, 2025
बता दें कि इस सीजन में हर आईपीएल बल्लेबाज को गार्ड लेने से पहले बल्ले के गेज टेस्ट से गुजरना होगा। चौथा अंपायर मैदान में उतरने से पहले सलामी बल्लेबाजों के बल्ले की जांच करेगा, लेकिन उसके बाद आने वाले हर बल्लेबाज को मैदानी अंपायरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैट गेज को पार करना होगा। त्रिभुज के आकार के प्लास्टिक गेज पर वैध बल्ले के आयाम छपे होते हैं: गहराई 2.68 इंच, चौड़ाई 4.33 इंच, किनारे 1.61 इंच। बल्ले के निचले नॉन-हिटिंग साइड पर दिखने वाला कर्व या उभार 0.20 इंच के भीतर होना चाहिए।