Ravindra Jadeja Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) शुक्रवार, 10 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर एक साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रविंद्र जडेजा दिल्ली के मैदान पर भारतीय जर्सी में उतरते ही विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि अब तक उन्होंने WTC में 45 मुकाबले खेले हैं, वहीं विराट कोहली के नाम WTC में 46 मुकाबले दर्ज हैं।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलते हैं तो वो WTC में विराट कोहली से ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम WTC में 5-5 शतक दर्ज हैं।