Ravindra Jadeja Record: भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट (पहली इनिंग में 2 विकेट और दूसरी इनिंग में 4 विकेट) चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाने के बाद अब रविंद्र जडेजा के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट की 19 इनिंग में 52 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ अब वो दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
रविंद्र जडेजा से पहले बतौर बाएं हाथ के स्पिनर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी कॉलिन बेलीथ ने ये कारनामा किया था जिन्होंने साल 1906 से लेकर 1910 तक साउथ अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में 59 विकेट चटकाए। जान लें कि इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम सिर्फ 19 टेस्ट में 100 विकेट दर्ज हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो उन्होंने 439 मैचों में 2503 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।