इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाएगा। CSK की टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, वहीं अब उनकी निगाहें गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार यह टाइटल अपने नाम करने पर टिकी होंगी। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुपर किंग्स को एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे गुजरात टाइटंस के लिए समस्या बन सकते हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन कॉनवे ने अब तक 52.08 की औसत से कुल 625 रन ठोके हैं। अहमदाबााद के मैदान पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है ऐसे में कॉनवे एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस सीजन वह सुपर किंग्स के लिए 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं।