रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम के 8 विकेट 150 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र
5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम के 8 विकेट 150 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 2 और अश्विन ने 3 विकेट चटका लिए हैं तो साथ ही शमी को 2 विकेट और उमेश यादव को 1 विकेट मिला है।
रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। रवींद्र जडेजा के नाम सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जडेजा ऐसे लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 150 विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
Trending
रवींद्र जडेजा ने 32 टेस्ट मैच में इस कारनामें को अंजाम दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 34 टेस्ट मैच में 150 विकेट पूरे किए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व गेंदबाज बिल जॉन्सन ने 35 टेस्ट मैच में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने सबसे तेज 150 विकेट चटकाए। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट 29 टेस्ट मैच में हासिल किए थे तो वहीं कुंबले और प्रसन्ना ने 34 टेस्ट मैच में 150 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। ये हैं टॉप 5 स्टेडियम, जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा ODI मैच
लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर जडेजा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड के पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 150 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम 32 टेस्ट मैच में इस कारनामे को अंजाम देने का रिकॉर्ड है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टोनी लॉक, रंगना हेराथ (श्रीलंका), वीनू मांकड़ (भारत) और डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड) ने 40 टेस्ट मैच में इस कारनामें को करने में सफलता पाई थी। भारत के विश्न सिंह बेदी ने 41 टेस्ट मैच में 150 विकेट चटकाए थे। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS