Advertisement

रविंद्र जडेजा के ससुर ने गिफ्ट की 1 करोड़ की ऑडी

5 अप्रैल, राजकोट(CRICKETNMORE)। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी सर रविंद्र जडेजा को उनके ससुर ने 1 करोड़ की ऑडी गाड़ी गिफ्ट करी है। राजकोट के एक शो रूम में जडेजा ने अपनी होने वाली पत्नि रिवाबा सोलंकी के साथ मिलकर सफेद

Advertisement
रविंद्र जडेजा के ससुर ने गिफ्ट की 1 करोड़ की ऑडी
रविंद्र जडेजा के ससुर ने गिफ्ट की 1 करोड़ की ऑडी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2016 • 12:13 PM

5 अप्रैल, राजकोट(CRICKETNMORE)। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी सर रविंद्र जडेजा को उनके ससुर ने 1 करोड़ की ऑडी गाड़ी गिफ्ट करी है। राजकोट के एक शो रूम में जडेजा ने अपनी होने वाली पत्नि रिवाबा सोलंकी के साथ मिलकर सफेद रंग की ऑडी Q7 खरीदी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2016 • 12:13 PM

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। गाड़ी खरीदने के मौके पर मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने कहा कि हर किसी को ऐसे ससुरवाले मिले। अपने इस पसंद के बारे में जडेजा ने बताया कि मुझे यह कार इसलिए पसंद हैं क्योंकि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त स्पेस है और साथ ही गाड़ी चलाते समय कंफर्टेबल है।

Trending

गौरतलब है कि इसी साल 5 फरवरी को जडेजा ने पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रिबावा से सगाई करी थी।

आपको बता दें कि रिबावा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी का राजकोट में 2 प्राइवेट स्कूल को चलाते हैं तो वहीं उनकी सासु मां प्रफुल्लाबा  राजकोट रेलवे में कार्यरत हैं। खबरों के मुताबिक शादी का कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा।

वीडियो यहां देखें-

Advertisement

TAGS
Advertisement