भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी आखिरी दो सत्रों में बेहतरीन गेंदबाजी की। जडेजा ने चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) और तीसरे सत्र में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 70वें ओवर में जडेजा ने विलियमसन को ऑफ स्टंप की लाइन में लेथ में छोटी गेंद डाली, जो पड़कर तेज़ी से स्किड हुई और हल्का सा अंदर की ओर आई। कीवी कप्तान इसे बैकफुट पर जाकर लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद नीची रह गई और पैड पर जा लगी।
इसके बाद जडेजा बिना अंपायर की तरफ देखे जश्न मनाने दौड़ पड़े। हालांकि कप्तान नितिन मेनन ने भी उन्हें एलबीडबल्यू आउट करार दिया। विलियमसन को भी पता था कि वह आउट हैं और वह मायूस होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े।
Jadeja celebrates as soon as it hits the pad. This one is biggest wicket, Kane Williamson is dead in front.pic.twitter.com/sPy83EOrhF
— Sai krishna V (@intentmerchants) November 29, 2021