Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: रविंद्र जडेजा अंपायर के आउट देने से पहले ही मनाने लगे जश्न,केन विलियमसन मायूस होकर लौटे पवेलियन

भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी आखिरी दो सत्रों में बेहतरीन गेंदबाजी की। जडेजा ने चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज...

Advertisement
Ravindra Jadeja gets the big fish as Kane Williamson is trapped LBW on 24, Watch Video
Ravindra Jadeja gets the big fish as Kane Williamson is trapped LBW on 24, Watch Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2021 • 03:52 PM

भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी आखिरी दो सत्रों में बेहतरीन गेंदबाजी की। जडेजा ने चायकाल से ठीक पहले न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) और तीसरे सत्र में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का पवेलियन का रास्ता दिखाया।     

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2021 • 03:52 PM

पारी के 70वें ओवर में जडेजा ने विलियमसन को ऑफ स्टंप की लाइन में लेथ में छोटी गेंद डाली, जो पड़कर तेज़ी से स्किड हुई और हल्का सा अंदर की ओर आई। कीवी कप्तान इसे बैकफुट पर जाकर लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद नीची रह गई और पैड पर जा लगी। 

Trending

इसके बाद जडेजा बिना अंपायर की तरफ देखे जश्न मनाने दौड़ पड़े। हालांकि कप्तान नितिन मेनन ने भी उन्हें एलबीडबल्यू आउट करार दिया। विलियमसन को भी पता था कि वह आउट हैं और वह मायूस होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े। 

विलियमसन ने 112 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। पहली पारी में भी विलियमसन सस्ते में ही सिमट गए थे। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जडेजा ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 ओवरों में सिर्फ 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। टेलर और विलियमसन के अलावा काइल जैमीसन और टिम साउदी का विकेट उनके खाते में आया। 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। 2018 के बाद भारत में पहली बार कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement