आईपीएल के 38वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराकर दो कीमती प्वाइंट्स अपनी झोली में डाल लिए । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई ने 8 विकेट गवांकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।
सीएसके की इस जीत के नायक रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, जिन्होंने 19वें ओवर में ऐसी आतिशबाज़ी की जिसने फैंस का तो भरपूर मनोरंंजन किया लेकिन केकेआर का दिल तोड़ दिया। 18वें ओवर तक केकेआर की टीम इस मैच को जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन का एक फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया।
दरअसल, मोर्गन के पास 19वां ओवर सुनील नारायण से कराने का विकल्प था लेकिन उन्होंने वो महत्वपूर्ण ओवर तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा से डलवाया और उसके बाद जो हुआ उसे कोई भी केकेआर का फैन याद नहीं रखना चाहेगा। कृष्णा के 19वें ओवर में जडेजा ने दो लंबे छक्के और दो चौकों समेत कुल 22 रन लूट लिए।