क्रिकेट में अक्सर हम सिर्फ बल्लेबाज और गेंदबाज़ों की बात ही करते हैं लेकिन ऑलराउंडर्स को अक्सर लाइमलाइट से दूर रखा जाता है। ऑलराउंडर्स वो खिलाड़ी होते हैं जो अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। अगर मौजूदा समय में बेहतरीन ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत के रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का नाम सबसे ऊपर होना लाज़मी है।
अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार इन तीनों खिलाड़ियों में से सबसे अच्छा ऑलराउंडर कौन सा है, अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो चलिए आंकड़ों के जरिए आपको बताते हैं और उन्हें देखने के बाद आप खुद फैसला कीजिए और बताइए कि कौन सा ऑलराउंडर बेस्ट है। किसी भी खिलाड़ी को आंकने के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप यानि टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन देखना ही सही मापदंड होता है तो आइए देखते हैं कि आंकड़ों को आईना क्या कहता है।
रविंद्र जडेजा
