Ravindra Jadeja Keen to go horse riding with MS Dhoni ()
14 जुलाई, (CRICKETNMORE) : भारतीय टीम के गेंदबाज रविन्द्र जडेजा आज टीम के रॉकस्टार के रूप में जानें जाते हैं। और एक समय था जब आईपीएल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न, जडेजा को रॉकस्टार कह कर बुलाते थे।
जडेजा ने कहा कि, जब शेन वॉर्न उन्हें रॉकस्टार कह कर बुलाते थे। तब मैं रॉकस्टार का मतलब भी नही जानता था। और जब मैनें अपने एक दोस्त से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि शायद उन्हें तेरे चेहरे पर रॉकस्टार की झलक दिखाई देती होगी। इसलिए वो तुझे रॉकस्टार कह कर पुकारते हो।
जडेजा ने आगे कहा, मैं जब उनसे पहली बार मिला था। तब मैं नहीं जानता था कि वो इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैं हमेंशा से ही भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता था। और यह मेरे लिए एक सपना ही था। जडेजा को टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी के रूप में जाना जाता हैं।