India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा संन्यास लेने वाले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या औऱ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। पांड्या निजी कारणों के चलते पांड्या चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि बुमराह को दोनों ही फॉर्मेट की सीरीज में सिलेक्टर्स ने आराम दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार भारतीय सिलेक्टर्स ने जडेजा के ऊपर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को वरीयता देने का मन बन लिया है।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा," रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ गलत नहीं है। मैनजेमेंट बाकी विकल्पों की तरफ देखना चाहता है क्योंकि हम भविष्य के लिए टीम बना रहे हैं। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि भारतीय टीम में जडेजा का सफर खत्म हो गया है। हम टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहेंगे। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन हैं। घरेलू परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजा का कोई सानी नहीं है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ”