भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी काफी गहरे दोस्त हैं और उनका आपसी दोस्ताना किसी से भी नहीं छिपा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब जडेजा धोनी से पहली बार मिले थे तो वो काफी झिझक रहे थे। जडेजा ने हाल ही में 2005 में एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बताया।
जडेजा ने 2009 में धोनी के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया और तीनों प्रारूपों में एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में उभरे। सौराष्ट्र में जन्मे क्रिकेटर दिग्गज भारतीय कप्तान के 'ट्रम्प कार्ड' के रूप में उभरे, जिन्होंने अक्सर उन्हें महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं और निचले क्रम में मैच जीतने वाली पारियां भी खेलीं।हाल ही में, जडेजा ने 2005 में चेन्नई में चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे वो उनसे बात करने में झिझक रहे थे। जडेजा ने ये भी खुलासा किया कि वो अभी भी धोनी से बात करने में झिझकते हैं।
जडेजा ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कुट्टी स्टोरीज विद ऐश के नए एपिसोड में कहा, "मैं पहली बार एमएस धोनी से चेन्नई में चैलेंजर्स ट्रॉफी 2005 के दौरान मिला था। मैं मुंबई से आ रहा था और मुझे लगता है कि वो भी उसी फ्लाइट से वहां से आ रहे थे। मैं इकॉनमी क्लास में बैठा था और वो बिजनेस क्लास में बैठे थे। हर कोई कह रहा था कि धोनी आगे बैठे हैं, लेकिन मैं उनसे मिलने में झिझक रहा था। आज भी, जब उनका मूड नहीं होता है, तो मैं उनसे मिलने में झिझक जाता हूं। वो कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है कि उनका मूड ठीक नहीं है।"