Advertisement

कैसी थी धोनी के साथ जडेजा की पहली मुलाकात? सुनिए खुद जडेजा की ज़ुबानी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बताया है।

Advertisement
कैसी थी धोनी के साथ जडेजा की पहली मुलाकात? सुनिए खुद जडेजा की ज़ुबानी
कैसी थी धोनी के साथ जडेजा की पहली मुलाकात? सुनिए खुद जडेजा की ज़ुबानी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 29, 2025 • 02:53 PM

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी काफी गहरे दोस्त हैं और उनका आपसी दोस्ताना किसी से भी नहीं छिपा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब जडेजा धोनी से पहली बार मिले थे तो वो काफी झिझक रहे थे। जडेजा ने हाल ही में 2005 में एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बताया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 29, 2025 • 02:53 PM

जडेजा ने 2009 में धोनी के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया और तीनों प्रारूपों में एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में उभरे। सौराष्ट्र में जन्मे क्रिकेटर दिग्गज भारतीय कप्तान के 'ट्रम्प कार्ड' के रूप में उभरे, जिन्होंने अक्सर उन्हें महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं और निचले क्रम में मैच जीतने वाली पारियां भी खेलीं।हाल ही में, जडेजा ने 2005 में चेन्नई में चैलेंजर्स ट्रॉफी के दौरान धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे वो उनसे बात करने में झिझक रहे थे। जडेजा ने ये भी खुलासा किया कि वो अभी भी धोनी से बात करने में झिझकते हैं।

जडेजा ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कुट्टी स्टोरीज विद ऐश के नए एपिसोड में कहा, "मैं पहली बार एमएस धोनी से चेन्नई में चैलेंजर्स ट्रॉफी 2005 के दौरान मिला था। मैं मुंबई से आ रहा था और मुझे लगता है कि वो भी उसी फ्लाइट से वहां से आ रहे थे। मैं इकॉनमी क्लास में बैठा था और वो बिजनेस क्लास में बैठे थे। हर कोई कह रहा था कि धोनी आगे बैठे हैं, लेकिन मैं उनसे मिलने में झिझक रहा था। आज भी, जब उनका मूड नहीं होता है, तो मैं उनसे मिलने में झिझक जाता हूं। वो कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है कि उनका मूड ठीक नहीं है।"

इसके अलावा, जडेजा ने खुलासा किया कि उन्हें धोनी के साथ टीम होटल जाना था, लेकिन धोनी का फोन गिर जाने के बाद वो अकेले ही बाहर निकलने में कामयाब हो गए। उन्होंने कहा, "उस समय मैं बच्चा था, इसलिए ऐसा लगा कि वो एमएस धोनी हैं और जब मैंने उन्हें फ्लाइट में देखा, तो उनके बाल लंबे थे। हमारे मैनेजर ने कहा कि हमें एयरपोर्ट से टीम होटल तक धोनी के साथ जाना है। मैं झिझक रहा था और सोच रहा था कि मैं उनके साथ कैसे जा सकता हूं? सौभाग्य से, उनका फोन फर्श पर गिर गया और उन्हें इंतजार करना पड़ा। मुझे लगा कि ये वहां से निकलने का मौका है, उस समय मैं सोचता था कि मैं उनसे क्या बात करूंगा, वो एमएस धोनी हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि जडेजा ने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए भी खेला है और 2018, 2021 और 2023 में उनकी तीन जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 2023 के फाइनल में मोहित शर्मा के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाए, जिससे उनकी टीम को अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीतने में मदद मिली। हालांकि, जडेजा का 2025 का सीजन यादगार नहीं रहा और उन्होंने 18 मैचों में 301 रन बनाए और सिर्फ 10 विकेट लिए।

Advertisement
Advertisement