VIDEO: CSK कैंप में लौटे रवींद्र जडेजा, बोले- Thala से मिलने का बेसब्री से इंतजार (Image Source: X)
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद अब रविंद्र जडेजा अपने 'घर' लौट आए हैं। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा IPL 2025 से पहले टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने टीम में वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है, खासतौर पर फिर से 'Thala' एमएस धोनी के साथ खेलने का जिक्र करते हुए।
CSK द्वारा शेयर की गई ऑफिशियल वीडियो में जडेजा ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है वापस घर आने पर। टीम के साथ फिर जुड़कर काफी एक्साइटेड हूं और बेसब्री से इंतजार है उस एक शख्स से मिलने का—Thala, The Boss!" धोनी और जडेजा की जोड़ी मैदान पर एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।
VIDEO :