Cricket Image for Ravindra Jadeja Rishabh Pant Or Jasprit Bumrah Can Replace Rohit Sharma (Rohit Sharma (image source: Google))
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 35 साल से ज्यादा के हो चुके हैं। फिटनेस और बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस बात की संभावना काफी ज्यादा कम है कि रोहित शर्मा आगे आने वाले ज्यादा टाइम तक टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। ऐसे में चयनकर्ता इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन बनाने के बारे में सोच सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। भले ही टीम इंडिया वो मैच नहीं जीत पाई लेकिन, बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसे में रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

