3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं रोहित शर्मा को रिप्लेस, बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
इस आर्टिकल में शामिल है उन 3 क्रिकेटर्स का नाम जिन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा 35 साल के हैं।
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 35 साल से ज्यादा के हो चुके हैं। फिटनेस और बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस बात की संभावना काफी ज्यादा कम है कि रोहित शर्मा आगे आने वाले ज्यादा टाइम तक टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। ऐसे में चयनकर्ता इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन बनाने के बारे में सोच सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। भले ही टीम इंडिया वो मैच नहीं जीत पाई लेकिन, बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसे में रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
Trending
ऋषभ पंत: रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत का खेल एकदम से अलग हो जाता है। ना केवल भारत में बल्कि विदेशी पिचों पर भी पंत विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आए हैं। ऋषभ पंत अभी काफी युवा हैं ऐसे में टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें देकर उनके आसपास नई टीम इंडिया को ग्रुम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिनके आखिरी मैच में रोई पूरी दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा: हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनकी फिटनेस और टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उनके नाम पर भी विचार कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने अबतक भारत के लिए 60 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 2523 रन निकले वहीं उन्होंने 242 विकेट झटके हैं।