रविंद्र जडेजा ने की महान कपिल देव की बराबरी, वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (17 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में महान कपिल देव के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (17 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में महान कपिल देव के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मोइन अली (34) को अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने भारत के बाहर अपने 100 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए। वह विदेशी सरजमीं पर 1000 रन के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
Trending
2 - With the scalp of @englandcricket's Moeen Ali, Ravindra Jadeja has now become just the second player to score 1,000 runs and take 100 wickets for India in men's ODIs away from home, joining Kapil Dev. Legendary.#ENGvIND pic.twitter.com/3oVxFC3dX5
— OptaJeev (@OptaJeev) July 17, 2022
भारत-इंग्लैंड वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जडेजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में खेले गए मुकाबले में जडेजा के 25 मैच में 38 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 30 मैच में 37 विकेट चटकाए थे। 31 मैच में 40 विकेट के साथ इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर हैं।
इसके अलावा जडेजा ने फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया और जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन का शानदार कैच भी लपका।