Ravindra Jadeja: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जडेजा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के बीच अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें जडेजा बड़ी दाढ़ी में काफी डैशिंग नज़र आ रहे हैं। जडेजा का ये लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी इस पोस्ट पर लगातार ही लाइक, कमेंट आ रहे हैं।
दरअसल, रविंद्र जडेजा ने साउथ के स्टार अल्लू अर्जुल(Allu Arjun) की हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉक बास्टर मूवी 'Pushpa: The Rise' के कैरेक्टर से प्रभावित होकर ही अपना ये नया लुक रखा है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन की फोटो के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें घनी दाढ़ी के साथ मुंह में बीढ़ी दबाए देखा जा सकता है। उनकी इस तस्वीर पर खुद अल्लू अर्जुन ने भी कमेंट किया है।
जडेजा ने फैंस के बीच अपनी फोटो के साथ-साथ एक मैसेज भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि "यह केवल चित्रमय प्रतिनिधित्व के लिए है। सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह कैंसर का कारण बनता है। इसका सेवन न करें।"
Thaggede Le !
— Allu Arjun (@alluarjun) January 12, 2022