Ravindra Jadeja (Twitter)
राजकोट, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गुरुवार को रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया। रेलवे ने चौथी पारी में सौराष्ट्र के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उसने मैच के आखिरी दिन गुरुवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जडेजा 48 रनों पर नाबाद रहे। उनके साथ कमलेश माकवाना 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले जडेजा ने चार विकेट लेकर रेलवे को पहली पारी में सिर्फ 200 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर नाबाद 178 रनों की पारी खेल सौराष्ट्र को पहली पारी में 348 का स्कोर प्रदान किया था। जडेजा ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लेते हुए रेलवे को 331 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में धमेंद्रसिंह जडेजा ने पांच विकेट लिए।