भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बीते कुछ दिनों से पारिवारिक कलेश के कारण सुर्खियों में हैं। जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह ने मीडिया के सामने आकर अपने बेटे और बहु पर कई तरह के आरोप लगाए और उनके खराब व्यवहार के बारे में खुलकर बात की।जडेजा के पिता अपने बेटे और बहू से काफी नाखुश हैं और उन्होंने दावा किया है कि वो अपने क्रिकेटर बेटे से कोई पैसा नहीं लेते हैं और अपनी दिवंगत पत्नी की पेंशन से अपना घर खर्च चलाते हैं।
अपने पिता के वायरल इंटरव्यू के बाद जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर आकर सच का सामना किया और इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया। हर किसी को इस पूरे घटनाक्रम पर जडेजा की पत्नी रिवाबा के रिएक्शन का इंतज़ार था और जब रिवाबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इंटरव्यू के लिए मीडिया के सामने आई तो एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल पूछ ही लिया।
जब एक पत्रकार ने रिवाबा से जडेजा के पिता द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल किया गया। तो भाजपा विधायक रिपोर्टर पर भड़क गईं और कहा कि वो सार्वजनिक डोमेन में ऐसे प्रश्न न पूछें जिनका उनके एकत्रित होने के कारण के संबंध में कोई महत्व नहीं है। उन्होंने रिपोर्टर से ये भी कहा कि वो ऐसे मामलों को सार्वजनिक रूप से उठाने के बजाय उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। विवाद बढ़ने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।