टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत की जीत के कई हीरो रहे। बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतक लगाया तो वहीं, गेंद से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
वहीं, फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ झोंक दिया। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। हालांकि, इस बार मेडल देने के लिए बाहर से कोई विशेष अतिथि नहीं आया, बल्कि भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा को इस मेडल दिया। जडेजा को जैसे ही द्रविड़ ने मेडल पहनाया, वैसे ही जडेजा ने उन्हें उठाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
जडेजा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तीन शानदार कैच पकड़े। उन्होंने ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को पछाड़कर इस सीजन का अपना पहला मेडल जीता। जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ भी मजेदार बातचीत की और सिराज को अपनी प्रेरणा भी बताया। सिराज को पहले ही दो बेस्ट फील्डर के मेडल मिल चुके हैं और पंत को भी एक मेडल मिला है। आमतौर पर, ये मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रूम में कोई विशेष अतिथि आता है जैसा कि पिछले मैचों के दौरान युवराज सिंह और रवि शास्त्री दिखे थे, लेकिन इस बार दिग्गज राहुल द्रविड़ ने ये सम्मान दिया।
— BCCI (@BCCI) June 21, 2024
Fielder of the match medal from #AFGvIND goes to..
Don't look beyond the 'wall' of the dressing room to see who presents this medal
WATCH - By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndiahttps://t.co/uzU5tBKRIz