Advertisement
Advertisement

WATCH: रविंद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल, राहुल द्रविड़ को उठाकर झूमे जडेजा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार फील्डिंग के लिए रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। ये मेडल उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया।

Advertisement
Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 21, 2024 • 13:22 PM
WATCH: रविंद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल, राहुल द्रविड़ को उठाकर झूमे जडेजा
WATCH: रविंद्र जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल, राहुल द्रविड़ को उठाकर झूमे जडेजा (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत की जीत के कई हीरो रहे। बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतक लगाया तो वहीं, गेंद से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ झोंक दिया। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रविंद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। हालांकि, इस बार मेडल देने के लिए बाहर से कोई विशेष अतिथि नहीं आया, बल्कि भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा को इस मेडल दिया। जडेजा को जैसे ही द्रविड़ ने मेडल पहनाया, वैसे ही जडेजा ने उन्हें उठाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Trending


जडेजा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तीन शानदार कैच पकड़े। उन्होंने ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को पछाड़कर इस सीजन का अपना पहला मेडल जीता। जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ भी मजेदार बातचीत की और सिराज को अपनी प्रेरणा भी बताया। सिराज को पहले ही दो बेस्ट फील्डर के मेडल मिल चुके हैं और पंत को भी एक मेडल मिला है। आमतौर पर, ये मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रूम में कोई विशेष अतिथि आता है जैसा कि पिछले मैचों के दौरान युवराज सिंह और रवि शास्त्री दिखे थे, लेकिन इस बार दिग्गज राहुल द्रविड़ ने ये सम्मान दिया।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगानी टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाये। गुलबदीन नायब ने 21 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। उमरजई और नायब ने चौथे विकेट के लिए 44 (38) रन जोड़े।  भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अपनी झोली में डाले।

Advertisement

Advertisement