आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार हारती हुई नजर आ रही है। इस सीज़न में खेले गए 8 मुकाबलों में सीएसके ने सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और 6 में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की लगातार हार के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन कप्तान रविंद्र जडेजा का फ्लॉप शो सबसे बड़ी वजह है।
जडेजा की कप्तानी में बेशक सीएसके मैच नहीं जीत पा रही है लेकिन खुद कप्तान जडेजा फैंस के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जडेजा एक छोटे से फैन को सरप्राइज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं।
ये छोटा फैन सीएसके के ट्रेनिंग सेशन को देखने पहुंचा था जहां जडेजा ने अपने फैन को बॉल पर ऑटोग्राफ देकर उसना दिन बना दिया। जडेजा की इस हरकत ने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है और फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
Skipper Signam for the fans!#WhistlePodu #Yellove @imjadeja pic.twitter.com/muKerZ5NAF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 27, 2022