IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बेंगलुरू, 18 अक्टूबर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग की पहली ऐसी टीम बन गई है, जो आगामी 13वें सीजन में अपने सपोर्ट स्टाफ में एक महिला को जगह देगी। टीम ने नवनीता गौतम
बेंगलुरू, 18 अक्टूबर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग की पहली ऐसी टीम बन गई है, जो आगामी 13वें सीजन में अपने सपोर्ट स्टाफ में एक महिला को जगह देगी।
टीम ने नवनीता गौतम के साथ मसाज थैरेपिस्ट के तौर पर करार किया है। नवनीता मुख्य फिजियोथैरेपिस्ट ईवान स्पीची और स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु के साथ मिलकर काम करेंगी।
Trending
उनकी नियुक्ति पर फ्रेंचाइजी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा, "मैं इतिहास में इस पल का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह हमारे द्वारा सही दिशा में लिया गया कदम है। यह खेल कई मायनों में काफी दूर तक फैला रहा है।"
उन्होंने कहा, "खेल लोगों के सक्षम ूबनाने का बेहतरी माध्यम है, लेकिन यह भी जरूरी है कि इसमें बराबरी की भावना को बढ़ाया जाए। सभी खेलों में महिलाओं की हिस्सेदारी और सफलता से यह मुमकिन हो सका है। बैंगलोर में हम नवनीता जैसी प्रतिभा को शामिल कर खुश हैं।"